टुण्डरा में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुआं में गिरकर डुबने से मौत

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी ।नगर पंचायत टुण्डरा के वार्ड 05 मे बुजुर्ग महिला अनंदकुंवर पति घसिया साहु 85 वर्ष निवासी अपने बेटा बहु से अलग होकर अकेले घर के पीछे में रहते थे और बीते रात को घर के बाडी के पास कुआं में गिरकर मौत हो गई थी सुबह शनिवार को परिजनों की नजर बुजुर्ग महिला लाश कुआं में तैरती हुई देखी गई। और घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी गई और उसके बाद गिधौरी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। ।इधर गिधौरी पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना स्थल पर रवाना हुआ और बुजुर्ग महिला की कुआं से शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेज दिया गया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया गया है बुजुर्ग महिला की मौत कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेंगे और फिरहाल गिधौरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

इन्हें भी पढ़े