बरसात से कोई परेशान तो कई चेहरों पर मुस्कान,,, युधिष्ठिर नायक

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया कि, पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई लोग परेशान हैं, तो वही खेतों में काम करने वाले किसानों की चेहरे पर मुस्कान है,
पूरा छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष को गांव का देश कहा जाता है, और गांव पूर्ण रूप से कृषि पर आधारित है, जहां 70% पानी की आवश्यकता होती है, लगातार हो रही बारिश से गांव में निवास करने वाले किसानों की चेहरों में मुस्कान झलक रही है, खेती का कार्य दिन दोगुनी रात चौगुनी गति से चल रही है, धान की बुवाई, रोपाई तीव्र गति से हो रही है, छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ती विद्युत संकट के बीच, लगातार बारिश होना किसानों को दोहरी खुशी प्रदान कर रही है, क्योंकि अघोषित विद्युत कटौती से किसान खेतों में पानी की कमी झेल रहे थे, ऐसी स्थिति में लगातार बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि, मैं स्वयं एक मध्य वर्गीय किसान परिवार से आता हूं, इस बारिश से हमारा ही नहीं, पूरे गांव के साथ, वनांचल क्षेत्र का किसान अपना खेती पूर्ण करने जा रहे हैं, नायक जी ने बताया कि, दूसरी और नजर डालें तो, कर्मचारी, व्यापारी एवं छात्र-छात्राओं को लगातार बारिश से आने जाने में परेशानी हो रही है, उनकी दैनिक दिनचर्या कुछ हद तक, प्रभावित हो रही है।

इन्हें भी पढ़े