रक्त दान कर कांग्रेस नेता नितीश ने बचाया एक बच्चे की जान

(करन साहू)

बिलाईगढ़/सारंगढ़। में स्थित एक निजी अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्ता के बच्चे को खून की आवश्यकता थी जिसकी जानकारी जब सरसीवा के कांग्रेस नेता नीतीश बंजारे को पता चला तब तत्काल अपने साथियों के साथ निजी अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर मासूम बच्चे की जान बचाने में अपना काम भूमिका निभाई । कांग्रेस नेता नीतीश बंजारे ने बताया की उनको फोन आया कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता के मासूम बच्चे को खून की आवश्यकता है। और उसका ब्लड ग्रुप मेरे ब्लड ग्रुप से मैच करता है तब मैं तत्काल अपने साथियों के साथ पहुंचकर रक्तदान किया और मासूम बच्चे के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।नीतीश बंजारे ने आगे कहा की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए उनका रक्त भी समर्पित और लोगो से अपील किया की रक्तदान को महादान कहते हैं जब भी किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होगी और आप लोगों को जानकारी होगी तब जरूर रक्तदान करें और महादान का पुण्य कमाए।