पुष्पराज ने अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान में मनाया अपना जन्म दिवस,गौ माता देती है हमें आशीर्वाद- पुष्पराज

(संजीत सोनवानी)

अनूपपुर l  नगर पालिका परिषद धनपुरी के वार्ड क्रमांक 8 अमराडंडी में निवास करने वाले समाजसेवी पुष्पराज राय ने 30 जुलाई को अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान धनपुरी पहुंच अपना जन्म दिवस मनाया, और साथ ही गायों को फल- सब्जी खिलाकर उनसे आशीर्वाद लिया,जिसमें उपस्थित अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के संस्थापक राम दुबे द्वारा कहा गया की विशेष रूप से सहयोग के प्रति नगर पालिका परिषद धनपुरी के वार्ड क्रमांक 8 के निवासी समाजसेवी पुष्पराज राय हमारे टीम के सदस्य हैं उनके द्वारा हमेशा अटल गौ सेवा संस्थान धनपुरी गायों की सेवा के लिए खड़े रहते हैं, साथ ही उनकी सहायता के माध्यम से बीमार गायों को दूसरे स्थान से सुरक्षित अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान पहुंचाया जाता है , साथ ही गाय के उपचार के लिए जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है, अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के संस्थापक राम दुबे जो धनपुरी क्षेत्र में आज 4 वर्षों से चोटील अवस्था के गाय माँ और भी अन्य जीवों के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं,राम दुबे ने कहा कि हम अपनी टीम के द्वारा जहां भी गौ माता को सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं,जिसमें विशेष रूप से धनपुरी-अमलाई के आस-पास जो भी गौ माता की सेवा के प्रति जरूरत पड़ती तो हमारे समाजसेवी व हमारे टीम के सदस्य पुष्पराज राय के द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं l उनके जन्म दिवस पर बधाई देने वालों में दिनेश राय, उमेश राय, मुकेश राय, दीपक सिंह, शारदा गुप्ता, अनुज सिंह, राज गुप्ता, राम दुबे,मनीष केवट, हरीकेश तिवारी नें बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l






इन्हें भी पढ़े