हरेली त्यौहार के पावन पर्व पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजन

(नीलकमल आजाद)
पलारी। हरेली त्योहार के पावन अवसर पर बलौदाबाजार जिले का जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायत औरासी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पूर्ण आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार आडील जी द्वारा फीता काट कर एवं श्रीफल तथा भेंट दे कर गृह प्रवेश करवाया गया। साथ ही आवास हितग्राहियों के आंगन में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जनपद से तकनीकी सहायक आवास, सरपंच,पंच, सचिव,रोजगार सहायक, सक्रिय महिलाये, बीएफटी आदि उपस्थित थे।