खुरसुला में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का अयोजन
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी ।संकुल स्तरीय पालक- शिक्षक मेगा बैठक 2024-25 का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला,संकुल केंद्र खुरसुला में अयोजन किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य आतिथि श्रीमती कौशिल्या बाई विश्वकर्मा सरपंच ग्राम पंचायत खुरसुला, विशिष्ट अतिथि सहदेव साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति उच्चतर माध्यमिक, संस्था प्राचार्य रामसहाय डडसेना द्वारा मां सरस्वती के काष्ठ प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पित कर तथा श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यशप्रभा साहू कक्षा 12 वीं, डिम्पल दुबे 11वीं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन श्यामलाल नवरत्न द्वारा किया गया। हरेंद्र कुमार शांडिल्य ने मेगा बैठक में पालकों से चर्चा के मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया। संकुल केन्द्र खुरसुला के संस्था प्रमुखों द्वारा चर्चा के विभिन्न बिंदुओं मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता मुक्त शनिवार,विद्यार्थियों के आयु/कक्षानुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण जानकारी, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, न्यौता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालक एवं छात्रों को अवगत कराना आदि बिन्दुओं को विस्तारपूर्वक बताया गया और पालकों एवं शिक्षकों के मध्य चर्चा परिचर्चा की गई।इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुरसुला, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक खुरसुला, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला करियाटार, प्राथमिक शाला करबाडबरी, प्राथमिक शाला दाऊबंधान के समस्त संस्था प्रधान एवं समस्त विद्यालय से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं बड़ी संख्या में पालकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।


