स्थानीय कर्मचारियों ने महाप्रबंधक एस.ई.सी.एल. एवं अनुविभागीय अधिकारी को लिखा पत्र

(राकेश चंद्रा)
मांगें पूरी नही होने पर किया जाएगा हड़ताल
बिजुरी। आमाडांड़ खुली खदान परियोजना में कार्यरत नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड कम्पनी द्वारा स्थानीय कर्मचारियों को मासिक वेतन एचपीसी दर पर नही दिए जाने से नाराज कम्पनी कर्मचारियों द्वारा एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना-कोतमा एवं अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को पत्र लिखकर एचपीसी दर पर वेतन दिलाए जाने का मांग किया गया है।
उक्त आवेदन में उल्लेख किया गया है कि नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड कम्पनी द्वारा बतौर कर्मचारी स्थानीय बेरोजगार युवाओं कि भर्ती कर, उन्हे काम पर रखा गया है। किन्तु कम्पनी द्वारा किसी भी स्थानीय कर्मचारियों को एचपीसी दर से भुगतान नही किया जा रहा है। जबकि इसी नीलकंठ कम्पनी द्वारा बाहरी कर्मचारियों को एचपीसी दर में सैलरी का भुगतान किया जा रहा है। जो कि कम्पनी के भेदभाव पूर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
महाप्रबंधक एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपनी बातों से मुकरे-
आमाडांड़ खुली खदान परियोजना अन्तर्गत नीलकण्ठ इंफ्रा माईनिंग कम्पनी में कार्यरत स्थानीय कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि पूर्व के दौरान महाप्रबंधक द्वारा ग्राम पंचायत मीटिंग में सभी स्थानीय लोगों को विश्वास दिलाया गया था, की आमाडांड़ खुली खदान में कार्य करने के लिए नीलकंठ कम्पनी का टेंडर हुआ है। जिसमें सभी ग्राम वासियों को कम्पनी में रोजगार दिलाने के साथ ही एचपीसी दर से कम्पनी द्वारा भुगतान भी दिलाया जायेगा। किन्तु अब महाप्रबंधक एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक को नीलकंठ कम्पनी द्वारा किये जा रहे कम वेतन कि सूचना पर, महाप्रबंधक एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा स्थानीय नेताओं से चर्चा कर, मौन धारण कर लिया जाता है।
कार्य बाधित कर किया जाएगा हड़ताल-
उक्त खुली खदान में कार्यरत नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग कम्पनी में कार्य करने वाले स्थानीय कामगारों ने महाप्रबंधक एवं अनुविभागीय अधिकारी कोतमा से मांग किया गया है कि हम सभी कर्मचारियों को की जा रही सैलरी भुगतान को एचपीसी दर पर कराया जाए। अन्यथा कि स्थिती में 15 अगस्त बाद से हम सभी कर्मचारीयों द्वारा कम्पनी के सभी कार्य को बाधित करते हुए, हड़ताल किया जाएगा। जिसका समूचा जवाबदारी प्रशासन कि होगी।