जनपद पंचायत पामगढ़ में जनपद स्तरीय पैदल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 09-08-2024 से 15-08-2024 के दौरान मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 14-08-2024 को जनपद पंचायत पामगढ़ में जनपद स्तरीय पैदल तिरंगा रैली का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय से तहसील कार्यालय तक किया गया था l
पैदल तिरंगा रैली के उपरांत तिरंगा कैनवास , देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था साथ ही समूह की दीदियो द्वारा राखी एवम तिरंगा स्टाल लगाया गया था , स्टाल वाले समूह के दीदियो ने जनपद सीईओ श्री एम एस कौशिक को राखी बांधी l कार्यक्रम के दौरान वहीदुर्र्हमान शाह अनुविभागीय अधिकारी रा. पामगढ़ , तहसीलदार साहब पामगढ़ , जनपद सीईओ एम एस कौशिक , विकास विस्तार अधिकारी रूपलता बुनकर , मुकेशपूरी गोस्वामी , सहायक विकास विस्तार अधिकारी आकाश नारंग , विकासखंड परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सुनील कुमार बरमैया, क्षेत्रीय समन्वयक इतवार सिंह कँवर, पीआरपी – नेहा नागेश, तुलाराम नागेश , अमृता रजक, ललिता महतो सहित समस्त सामुदायिक संवर्ग , के साथ जनपद पंचायत पामगढ़ के सभी अधिकारी कर्मचारी , जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l