Big Breaking: गृह विभाग ने निलंबित आईपीएस सदानंद कुमार को किया आरोप पत्र जारी, पूर्व एसएसपी की बढ़ी मुश्किलें

(देवेश साहू)

रायपुर। बलौदाबाजार में हुए 10 जून को हिंसा मामले में निलंबित आईपीएस सदानंद कुमार को गृह विभाग ने आरोप पत्र जारी किया है। गृह विभाग के अवर सचिव डीएस ध्रुव द्वारा आरोप पत्र जारी किया है। विदित हो को बीते 10 जून को बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी जैसे बड़ी घटना हुई थी इस दौरान आईपीएस सदानंद कुमार (IPS SADANAND KUMAR) बलौदाबाजार में तत्कालीन एसएसपी के पद पर पदस्थ थे। गृह विभाग द्वारा जारी आरोप पत्र में उल्लेखित है की सदानंद कुमार, निलंबित भापुसे (सीजी-2010) दिनांक 08.02.2024 से दिनांक 12.06.2024 तक पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार के पद पर पदस्थ थे। इस अवधि के दौरान दिनांक 15-16 मई 2024 की दरम्यानी रात गिरौदपुरी धाम के अमरगुफा में सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक 03 जैतखाम को काटकर फेंक दिये जाने तथा मंदिर के गेट को तोड़कर क्षतिग्रस्त किये जाने पर गिरौदपुरी चौकी में दर्ज अपराध क्रमांक 110/2024, धारा 295 भादवि में उचित पर्यवेक्षण किये बिना एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में न रखकर सभी बिन्दुओं पर गहन विवेचना के बिना न्यायालय में दिनांक 05 जून 2024 को अभियोग पत्र पेश किया जाना पाया गया। आपका उक्त कृत्य अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम 1968 के नियम 3(2B) (xiii) का उल्लंघन है। इस प्रकार सदानंद कुमार, निलंबित भापुसे (सीजी-2010) ने कर्तव्यनिष्ठ न रहने और सर्वोत्तम विवेक से कार्य न करने के कारण अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम 1968 के नियम 3(2B) (xiii) का उल्लंघन किया।

क्या हुआ था 15–16 मई को?

विदित हो कि 15- 16 मई की रात बलौदाबाजार के रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में स्थित महकोनी गांव और अमरगुफा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अमर गुफा के जैतखंभ को काट दिया गया था। इस घटना के बाद से सतनाम पंथ में भारी आक्रोश देखने को मिला था। साथ ही जब पुलिस ने कार्रवाई कर बिहार के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और बताया कि पानी टंकी का काम करने वाले बिहार के मजदूरों ने मजदूरी भुगतान नहीं होने पर इस घटना को अंजाम दिया है, तो समाज के लोगों में गुस्सा और भड़क गया। समाज के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को खानापूर्ति बताते हुए पुलिस पर असली मुजरिमों को बचाने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मांग को लेकर समाज के लोग गिरौदपुरी धाम के पास कई दिनों तक धरना प्रदर्शन करते रहे। समाज के गुस्सा, असंतोष और धरना प्रदर्शन को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की थी। इसके दो दिन बाद ही बलौदाबाजार में सतनाम समाज की तरफ से पूर्व से घोषित धरना प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन 10 जून को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में किया गया।

इन्हें भी पढ़े