शिक्षक दिवस पर शिक्षा सारांश पत्रिका की ओर से सम्मानित हुई सीमा साहू

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षिका सीमा साहू को शिक्षा सारांश पत्रिका की ओर से सम्मानित किया गया है। जिसमें शाल श्रीफल पेन मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला पनगांव विकासखंड पामगढ़ की शिक्षिका  सीमा साहू को गणित टीएलएम एवं व्यवहारिक जीवन से जोड़कर अध्यापन गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जिला स्तरीय 5 सितंबर शिक्षक दिवस को आयोजित कार्यक्रम जांजगीर चांपा में मिला है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आकाश छिकारा कलेक्टर जांजगीर चांपा अध्यक्षता अश्विनी कुमार भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा
विशिष्ट अतिथि दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा एवं राज कुमार तिवारी जिला मिशन समन्वयक जांजगीर चांपा मोहन कौशिक बीईओ के उपस्थिति में हुआ।

इस उपलब्धि के लिए शाला परिवार प्रधान पाठक एवं विद्यालय के सभी बच्चों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

इन्हें भी पढ़े