गिधपुरी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज पदभार संभाला

(नीलकमल आजाद)
पलारी। पुलिस थाना गिधपुरी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज ने पदभार संभाला प्रभार लेते ही समस्त अपने कर्मचारी को कहा कि सभी थाना क्षेत्र में जितने गांव आते हैं वहां आप सभी पेट्रोलियम करते हुए वास्तविक स्थिति की जानकारी दें तथा सार्वजनिक स्थल पर चौक चौराहा में कोई भी असामाजिक तत्वों के व्यक्ति दिखाई देते हैं उन्हें तत्काल उनकी पहचान करें और कहा कि जो व्यक्ति जुआ सट्टा लिखता एवं शराब बेचता हुआ दिखाई दे उसे तत्काल उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई करें थाना क्षेत्र में कोई भी ऐसा कार्य नहीं चलेगा आप गांव के सरपंच कोटवार एवं प्रमुख व्यक्तियों से मिलकर गांव की समस्त जानकारी लें पेट्रोलियम कर आवागमन में कोई बाधा नहीं होना चाहिए ताकि थाना क्षेत्र में शांति रहे इस अवसर पर एएस आई जग सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक चूड़ामणि साहू, अदो ध्रुव सुरेन्द्र ध्रुव, सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।