PAMGARH NEWS: महाविद्यालय स्तर पर बी प्रमाण पत्र/विद्यालय स्तर पर ए प्रमाण पत्र चयन परीक्षा का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS: संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 17/02/2024 दिन-शनिवार को महाविद्यालय स्तर पर ‘B’ प्रमाण पत्र/विद्यालय स्तर पर ‘A’ प्रमाण पत्र चयन परीक्षा का आयोजन किया गया ।
जिसमें दो वर्ष में अनिवार्य गतिविधियां जैसे -अभिमुखीकरण,ड्रिल,पीटी,योग,खेल और चयनात्मक गतिविधियां जैसे-पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण,शिक्षा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं पौष्टिक आहार, आर्थिक विकास के लिए विविध कार्य, समाज सेवा, जैसे अन्य
नियमित गतिविधियों पर और सात दिवसीय विशेष शिवीर में भाग लेने वाले अधिकांश छात्र/ छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दिया।
इस अवसर पर परीक्षा का अवलोकन करने के लिए, कमल जीत राय (महाविद्यालय प्राचार्य), दिलीप कुमार सुमन (विद्यालय प्राचार्य) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किया,और संयुक्त रुप से परीक्षा में उपस्थित समस्त परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा परीक्षोपरांत प्रदत्त विशेष प्रमाण पत्रों का महत्व व वर्तमान समय में इसके उपयोगिता को सारगर्भित शब्दों में प्रेरणात्मक उद्धबोधन दिया।
इस परीक्षा में जय कुमार सर (कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय)व फनीराम जांगड़े सर (कार्यक्रम अधिकारी विद्यालय) ने एक-दूसरे के लिए बाहृय परीक्षक के रूप में सहयोग किया, तथा सचिन सर, पुष्पेंद्र सर,दोपेन्र्द सर, भार्गव सर,बर्मन सर,बी पी सर, पठारे सर,ने अपना महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान दिया।