गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित गोष्ठी

(मिथलेश वर्मा)

सुहेला। हाल ही में गायत्री परिवार के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में चर्चा का मुख्य विषय था—वर्तमान समय में अच्छे संस्कारों की कमी के कारण व्यक्ति में उत्पन्न हो रहीं विभिन्न विकृतियां। इस अभाव के चलते नशा, कुसंस्कार, शिक्षा की कमी और अन्य समस्याएं समाज में फैल रही हैं, जिन्हें शीघ्रता से दूर करना आवश्यक है।

गोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हिन्दू समाज का एकजुट होना अनिवार्य है।गाय की पूजा करने की परंपरा भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है। गाय को माता मानने की भावना हमें यह सिखाती है कि हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए। लेकिन आजकल गायों के प्रति होने वाली उपेक्षा और उन पर हो रहे अत्याचार हमें चिंतित करते हैं।एकजुटता से ही हम इन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाएंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

आयोजनकर्ता अखिल विश्व गायत्री परिवार जोन प्रचारक ग्राम मूडपार निवासी अनिल वर्मा ने बताया गौ माता हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। हिन्दू धर्म में गाय को विशेष स्थान दिया गया है। इसे “गौ गीता” और “गायत्री” के नाम से भी जाना जाता है, जो इसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है। गाय न केवल दूध देती है, बल्कि यह हमारे जीवन में अनेक प्रकार से योगदान देती है। आज सनातन की रक्षा के लिए हिन्दुओ को एकजुट होना पड़ेगा l कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक संगठनों के पदाधिकारी गोष्ठी में शामिल हुए शांति कुंज हरिद्वार से पधारे छत्तीसगढ़, उड़ीसा के संरक्षक सदस्य दिलीप पाणिग्रही ने बताया गांव को स्वर्ग बनाएंगे बांग्लादेश में हिन्दुओ पर प्रहार हुआ है सनातन को बचाने विषय पर चर्चा किए, तिरुपति बालाजी में चर्बी मिला प्रसाद बांटा गया है उस पर कार्यवाही हो जिसके लिए गायत्री परिवार के साथ अन्य सभी संगठन मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपेगे घटना की पुनरावृत्ति न हो जिसके लिए पूरे गाव गाव जिले स्तर पर भी अभियान चलाया जाएगा , शिक्षा आधारित संस्कार देना, हिन्दू धर्मिक पर्व का महत्व बताना, रामलीला, कृष्ण लीला मानना के लिए प्रयास करेंगे l धोखाधड़ी के शिकार महिलाओं, ल़डकियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने रक्षा करने संगठन कार्य करेगा गाव गाव में टीम बन रही है पालकों से अनुरोध है बच्चों के रक्षा हेतु सहयोग प्रदान करेंगे l रिटायर्ड आई. ए. एस. अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि युग निर्माण योजना द्वारा राष्ट्र जागरण संबंध में व्याख्यान रखा गया बहुत अच्छा लगा l जब तक सनातन धर्म ताकत के रूप मे नही उभरेगी कोई आपको साथ नहीं देगा यह पूर्णता राजनीति से अलग विषय है अभी जो घटना आंध्र प्रदेश मे हुई है वहा के मुख्यमंत्री पेपर में स्टेटमेंट दिया है तमिलनाडु में बाला जी तिरुपति का मंदिर है वहां लड्डू का प्रसाद बांटा गया है प्रयोगशाला से जांच करायी गई थी जिसमें पाया गया कि मछली का तेल और गाय की चर्बी का उपयोग प्रसाद में किया गया है उस प्रसाद को लाखों की संख्या मे बांटा गया है जिससे सनातनियो का धर्म भ्रष्ट हुआ है इस विचार को व्याख्यान में रखा गया है गायत्री परिवार एक बहुत बड़ी संस्था है संगठन की शक्ति है इस विषय को उठाना चाहिए जिला ,प्रदेश, राष्ट्र स्तर पर टी डि पी के जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी है जो आई ए एस होते है शासन की संस्था है वहां के पदाधिकारियों के खिलाफ वंहा के जो तत्कालीन मुख्यमंत्री है वाय एस आर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया जावे और आपराधिक दंड संहिता भारतीय न्याय संहिता के संबंधित धाराओं के खिलाफ उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर अधिकारी को निलंबित किया जावे पुलिस मे प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत कर दण्डित कराना सुनिश्चित करें l यह गोष्ठी एक प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करेगी, जिससे आने वाले समय में समाज में संस्कारों और नैतिकता की स्थापना हो सके। गोष्ठी में पूरसत्ताम साहू , रमेश वर्मा , अनिलं वर्मा ,सुनील वर्मा,केवल वर्मा , संतोष साहू, योगेश सेखू वर्मा ,अमरेद्र वर्मा ,रबिंद वर्मा l प्रमुखगण उपस्थित रहे l

इन्हें भी पढ़े