पदयात्रा के पूर्व,पथ निरीक्षण : युधिष्ठिर नायक
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में आगामी 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक *न्याय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इस पदयात्रा में *पथ निरीक्षण*हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज , बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे , कसडोल विधायक संदीप साहू, पामगढ़ विधायक शेशराज हरबंश, बलोदाबाजार अध्यक्ष हितेन्द ठाकुर, सारंगढ़ अध्यक्ष अरुण मालाकार, सहित तमाम नेताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के हृदय स्थल गिरोधपुरी से रायपुर तक पथ का निरीक्षण कर, पदयात्रा की जायजा लिए l
इस एकदिवसीय पथ निरीक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ अध्यक्ष दीपक टंडन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा अध्यक्ष लव साहू, के साथ राजा अग्रवाल, ताराचंद देवांगन, छत्रसाल साहू, मुरलीधर मिश्रा, लोकनाथ पटेल, जिबर्धन पटेल, टेक कुमार पटेल, दिगेश यादव, राकेश मानिकपुरी, गजेंद्र पटेल, जवाहर पटेल, मोती साहू, दिनेश देवांगन, रवि बंजारे, सतीश साहू, भगवत पुरैना, मनीष चंद्राकर, गोपी साहू, नोबल डहरिया, रोहित साहू, बबलू ख़ान, दयाराम वर्मा, सुनील कुरे, गुरुदयाल यादव, रामशंकर साहू, राजकमल अग्रवाल, प्रेमचंद जायसी, लता जटवर, नीलू चंदन साहू, खुशी लाल भारद्वाज, तुलसी सेन, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि शामिल रहे।