जिले भर में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह नें कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, खनिज विभाग पर लगाए आरोप

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। मंगलवार को जनपद अध्यक्ष जैतहरी राजीव सिंह नें कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली व पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को शिकायत करते हुए बतलाया की जिले भर में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है ठीक उसी प्रकार से मेरे जनपद क्षेत्र जैतहरी में 10 खदाने है जिसमें से कुछ खदाने संचालित भी है मैने अपने पत्र कमॉक 105, की शिकायत 18 मई 2024 को खदानो की जानकरी माँगी थी लेकिन विभाग द्वारा पूरी जानकारी नही दी गई बाद में सूचना के अधिकार से जानकारी मुझे प्राप्त हुई । जिसमें यह पता चलता है कि ग्राम सभा का पुराना प्रस्ताव लगा हुआ है जिसमे वर्तमान ग्राम पंचायतो के सरपंचों को किसी भी प्रकार की जानकारी नही है अनूपपपुर जिला 5वी अनुसूची के साथ पेसा एक्ट नियम भी लागू है पेसा एक्ट गौड खनिज में भी लागू है जिसमें नियम है कि पेसा एक्ट ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव लेना अनिवार्य है लेकिन न ही पेसा एक्ट के तहत ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव लिया गया है न ही नियमो का पालन किया गया है। कई ग्राम पचायतो द्वारा रेत खनन का विरोध किया गया तो खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को बुलाकर ग्राम वासियो पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया जाता है यहा तक मै स्वंम ग्राम पंचायत पसला में ग्राम वासियों के शिकायत पर गया था,अवैध तरीके से गाँव के अंदर से भारी वाहनों के साथ रेता निकाला जा रहा है,अवैध तरीके से रेत का खनन बंद किया जाये पंचायतो से पेसा एक्ट अधिनियम के तहत प्रस्ताव लिया जाये तथा खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा फर्जी मुकदमा कराया जा रहा है उसे तत्काल बंद किया जाये l