एकता नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा कल कवि सम्मेलन का आयोजन, पारस नगर सेक्टर 2 में होगा कार्यक्रम

(हेमंत बघेल)
कसडोल। (Unity Nav Durga Utsav Committee) एकता नव दुर्गा उत्सव समिति पारस नगर सेक्टर 2 कसडोल द्वारा 9 अक्टूबर बुधवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। एकता नव दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यो ने बताया कि कवि सम्मेलन का आयोजन यहां प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को भी रखा गया है जिसमें हास्य कवि बंशीधर मिश्रा, सोम प्रभा नूर कोटा से, वीर रस के कवि सुनील शर्मा नील थान खमहरिया से , शरद यादव अक्स सीपत से, तेजराम नायक रायगढ़ से, अमित दुबे झरसुगड़ा से सहित कवि गण उपस्थित रहेंगे। समिति के सदस्यो ने अधिक संख्या में उपस्थित होने लोगों से अपील किया है ।