विवेकानंद जयंती पर निकली रैली

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार/कसडोल। सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वामी विवेकानंद, भगिनी निवेदिता, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस,छत्तीसगढ़ी महतारी की वेशभूषा में तैयार होकर झांकी निकाली गई।सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया।

 

 

 

कक्षा 9वी के छात्र योगेश साहू ने स्वामी विवेकानंद के बारे में सारगर्भित उद्बोधन दिया। द्वादश की भावना साहू,एकादश की यामिनी पाठक,आचार्य बालकृष्ण तिवारी,मयाराम वर्मा ने भी स्वामी जी के प्रेरक प्रसंगों से अवगत कराया।

 

इन्हें भी पढ़े