घनश्याम दिनकर द्वारा शिक्षा को बढावा देने हेतु कर रहे उत्कृष्ट कार्य
पंकज कुर्रे
पामगढ़। नवाचारी शिक्षक घनश्याम दिनकर प्रधानपाठक शा.कन्या प्रा.शा.धाराशिव (खोखरा) द्वारा लगातार शिक्षा को बढावा देने हेतु कार्य कर रहे है, ग्राम बेल्हा विकासखंड नवागढ में अपने फूफा जी के बरसी कार्यक्रम में गांव के पढने वाले बच्चों को अपने विद्यालय में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर फाइल,कांपी और पेन देकर सम्मानित किया गया ।
एक सप्ताह पहले शा.पू.मा.शाला चुरतेला पामगढ में अतिरिक्त शाला भवन के उद्घाटन पर सभी बच्चों को मोजा ,पेन देकर सम्मानित किया गया।


