चार माह का किराया नही पटाया ,बीएसएन एल,जीयो वाले ने  15 दिनो से मकान मालिक टावर बंद किएं सर्रवर प्राब्लम से उपभोक्ता परेशान

(मदन खाण्डेकर )

गिधौरी। लगातार गिधौरी में बीएसएनएल एवं जीयो का टावर 15 दिनो से चार पांच माह का किराए नही मिलने से टावर बंद किया गया है जिससे मोबाइल धारक को सर्वर नेटवर्क की समस्या से जुझना पड रहा है बता दे की बी एस एन एल एवं जीये का टावर में एक साथ अटैच है और किराए नही देने से किराया दार टावर बंद कर दिया गया जिसका खामियाजा मोबाइल धारक को भुगतना पड रहा है मोबाइल नेटवर्क सर्वर ठप है प्राप्त जानकारी के अनुसार गिधौरी में कई दिनो से जियो का टावर बंद कर रखने से गिधौरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मोबाइल नेटवर्किंग बहुत ही धीमी चलने से परेशानियों का सामना करना पड रहा है।टावर प्राईवेट संस्थान में होने से मनमर्जी चल रहा है आये दिन कुछ ना कुछ बहाना कर जैसे किराया को लेकर किरायादार टावर बंद कर दिया जा रहा है जिसे मोबाइल नेटवर्किंग सर्वर प्राब्लम हो रहे है। अभी लगातार एक माह से जियो का नेटवर्क नही है।मोबाइल धारक काफी परेशान हो गये है।गिधौरी क्षेत्र में अधिकांश उपभोक्ता जियो का सिम चला रहा है। गिधौरी बस स्टैंड के पास बी एस एन एल का टावर है जिसमे जियो सेटअप लगाकर सप्लाई बढाया गया गया है। लेकिन बार बार बंद चालु के चक्कर में लोगों काफी दिक्कत उठानी पड रहा है जिम्मेदारी ले तो ले कौन ज्वाबदार जियो कम्पनी कर्मचारी ध्यान नही दिया जा रहा है। वही जियो उपभोक्ताओं का कहना है कि लगातार सर्वर प्राब्लम से बहुत परेशान हो रहे है।ऐसी स्थिति रही तो सिम निकालकर फेकना पड सकता है।,, इस सम्बंध जीयो इंचार्ज मुकेश वर्मा से जानकारी पुछने पर बताया गया की बी एस एन एल वाले पेमेंट नही दिया गया.है और जीयो का पेमेंट हमारे कम्पनी द्वारा किया जा चुका है। ,, इस सम्बंध में बी एस एन एल के एसडीओ राहुल बोक्सी बलौदाबाजार से जानकारी पुछने पर बताया गया की पेमेंट दिल्ली से एक दो दिनो में आयेंगे उसके बाद पेमेंट दिया जायेगा।

इन्हें भी पढ़े