थाना के सामने भाजपा नेता और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट, मारपीट मामले पर TI सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, छावनी में तब्दील रहा थाना परिसर, डीएसपी हेडक्वार्टर को जांच अधिकारी बनाया

(नीलकमल आजाद)

बलौदाबाजार। जिले के पलारी नगर पंचायत (PALARI NAGAR PANCHAYAT) में बीती रात्रि 9:30 के करीब थाना के समीप नगर पंचायत अध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया।

एसपी द्वारा जारी निलम्बन आदेश
एसपी द्वारा जारी निलम्बन आदेश

इस विवाद में नपं अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने थाने से पहुँचे पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मामले में पुलिसकर्मियों ने भी अध्यक्ष के ऊपर पहले मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये 1 घंटे के भीतर ही पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (SP VIJAY AGRAWAL)  ने थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से कुछ लोग बस स्टैंड के समीप तेज साउंड में दारू पार्टी के साथ डांस कर रहे थे। इसकी शिकायत थाने में की जा रही थी लेकिन जब कल मामला बढ़ा तो इसकी सूचना पलारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। और समझाइस दी जा रही थी लेकिन इसी दौरान नपं अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। और बात हाथापाई तक पहुँच गई। नपं अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है। देर रात तक वह थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डटे रहे। साथ ही सूचना पर भाजपा (BJP) के जिला अध्यक्ष समन जांगड़े सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुँचकर थाना परिसर में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहें।

थाना परिसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और भाजपा के तमाम पदाधिकारी
थाना परिसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और भाजपा के तमाम पदाधिकारी

हालांकि मामले में एसपी ने थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इधर घटना के बाद निलंबित पुलिसकर्मियों ने भी नपा अध्यक्ष के द्वारा पहले मारपीट करने की बात कह रहें है, फिलहाल कौन किसके साथ पहले मारपीट किया यह तो जांच के बाद सामने आ जाएगा। इधर घटना के बाद देर रात तक आसपास के तमाम पुलिकर्मी थाना परिसर में मौजूद रहें। इधर एसपी ने पूरे मामले की जांच डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को सौंपा है।

इन्हें भी पढ़े