एक दिवसीय खेलो टुण्डरा का हुआ सफल आयोजनः

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी ।नगर टुण्डरा में विभिन्नं धार्मिक आयोजन तो होते रहते हैं साथ साथ नगर के युवाओं द्वारा खेलकूद आयोजनों में भी आगे बढ चढ कर हिस्सा लिया जा रहा है,इसी कडी में सखा मित्र मंडल रक्तदान समूह टुण्डरा ,कौवाताल द्वारा 1600 मीटर दौड,100 मीटर दौड महिला पुरूष,लम्बी कूद महिला पुरष,कुर्सी दौड, महिला एवं तैराकी प्रतियोगिता का भब्य आयोजन 10 नवम्बर को किया गया ।जिसमें बहुत दूरस्थ गांवों से प्रतिभागी शामिल हुये।1600 मीटर दौड अटल चौक से बरपाली रोड में,तैराकी बंधवा तालाब में शेष आयोजन हाईस्कुल मैदान में सम्पन्नं हुआ । संध्याकाल पुरुष्कार वितरण का आयोजन नगर के वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।इस खेलो टुण्डरा के आयोजन में नगर अध्यक्ष मोतीसाहू,मंडल अध्यक्ष छतराम साहू,राजमहंत पुलस्त्य घृतलहरे एच पी गैस एजेन्सी,रामप्रसाद साहू , गीता राम पटेल पूर्व अध्यक्ष, जगन्नाथ केसरवानी हीरो मोटर्स गिधौरी, सूर्या वर्मा मोबाईल पाईंट गिधौरी, आर बंजारे प्राचार्य ,जे आर बारले खेल शिक्षक, संतोष साहू स्टील वर्क्स, प्रकाश साहू , डॉ सुभाष साहू, राजेंद्र निराला शिक्षक, भोजराम साहू, प्रदीप साहू, महेश्वर साहू, मुकेश देवांगन, संतोष देवांगन, सहित आयोजन समिति के भूपेंद्र पटेल, अखिलेश पटेल ,विमल साहू, मनोज पटेल ,राहुल के शेरवानी, विकास देवांगन, आशीष पटेल, देवेंद्र साहू, भूपेन्द्र, विवेक साहू ,रूपेश साहू, महेश साहू, मनोज साहू, नरेंद्र साहू ,मनीष साहू, हेमंत पटेल ,देवेंद्र साहू, गौरव पटेल, रोशन देवांगन, जयकिशन पटेल, विकास पटेल, विवेक देवांगन ,अजय साहू, लाल दास बंजारे, धनुराम साहू, मुकेश साहू, सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य शामिल रहे ।पुरुषकार पाने वालों में 1600मीटर दौड में प्रथम चंन्द्र प्रकाश रात्रे पामगढ,दूसरा मनीष धुव्र रतनपुर,तृतीय अनिल यादव पामगढ,100मीटर दौड पुरूष वर्ग में क्रमशः उदय कुमार रोहिना,युगेन्द्र पटेल पलाडी,धनेश्वर सरसिंवा 100मीटर महिला दौड में आरती मरावी पामगढ,सतरूपा यादव पामगढ,शीतल यादव भटगांव लम्बीकूद पुरुषवर्ग उदयकुमार,युगेन्द्र पटेल,आलोक पटेल लम्बी कुद महिला वर्ग मेंशीतल यादव,आरती मरावी,सतरूपा यादव,कुर्सी दौड बालक वर्ग में भूपेश साहू,उज्जवल साहू,लालु कुमार पटेल,कपील पटेल कुर्सी दौड महिला वर्ग में भूमिका यादव लोहर्सी,तुलिका कश्यप मिसदा,लकेश्वरी कैवर्त्य खपरीडीह,तैराकी प्रतियोगिता में भानूसिंग कंवर धनसीर,मिहिर कैवर्त्य धनसीर,सुनील कुमार यादव ठाकुरदिया विजेता रहे।इस भब्य आयोजन में नगर के वरिष्ठ जनों ने एवं खेल प्रेमी ब्यापारी वर्ग शरद ज्वेलर्स,मनीष कृषि सेवा, जय चंडीएच पी गैस एजेन्सी ,जोहार कोल्ड डीक,शगुन कम्प्यूटर, प्रदीप डीजे,भोजराम पोल्टरी,अन्ऩपूर्णा एशियन पेंट,जय इनफोटेक कम्प्यूटर आदि ने उत्साह वर्धन के लिये नगदी पुरूषकार वितरण में आर्थिक सहयोग प्रदान कर खिलाडियों का एवं आयोजकों का मनोबल बढाया।

इन्हें भी पढ़े