साजा विधायक ईश्वर साहू ने भगवान शबरी – नारायण,जगन्नाथ, लक्ष्मणेश्वर जी का दर्शन लाभ अर्जित किया
मदन खाण्डेकर
गिधौरी । छत्तीसगढ़ राज्य के साजा विधानसभा के लोकप्रिय मिलनसार विधायक ईश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ के राज्य के कांशी कहे जाने वाले खरौद में विराजित भगवान लक्ष्मणेश्वर के दर्शन लाभ एवं धर्म एवं आध्यात्म की नगरी टेंपल सिटी शिवरीनारायण में शबरी माता,भगवान नर, नारायण,भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और समस्त प्रदेश वाशियो की सुख शांति समृद्धि की कामना की इस अवसर पर शिवरीनारायण नगर पंचायत के पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष डॉ मनहरण केवट से हुई वही शिवरीनारायण प्रेस क्लब के सहसचिव वरिष्ठ सदस्य उग्रेश्वर गोपाल केवट, कोषाध्यक्ष अजय केवट ,सुदर्शन मानिकपुरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि मेरा यहां शिवरीनारायण पर आना मां शबरी का बुलावा है मेरा सौभाग्य है इस पावन धाम में आकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं
शिवरीनारायण भगवान मंदिर के पुजारी हरीश तिवारी ने पूजा अर्चना कराया और और शबरी नारायण धाम की महत्ता के बारे बताया जिसे जानकार विधायक ईश्वर साहू ने प्रसन्नता व्यक्त की
इस अवसर पर साजा के उनके सहयोगीयो साथ नगर से दीनू शर्मा,जेठू आचार्य ,गणेश ,सहित अनेक लोग उपस्थित थे साथ ही टेंपल सिटी वापसी के दौरान शिवरीनारायण नगर के भाजपा नेता आनंद केडिया ,राजा सिंघानिया,चेतन शर्मा ने सौजन्य मुलाकात कर शिवरीनारायण आगमन की बधाई दी



