TIGER UPDATE: खेत के रास्ते गोरधा की साइड भागा बाघ, ड्रोन से नजर रख रहा था विभाग, मौके पर वन अमला मौजूद

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। ड्रोन कैमरों से नजर रख रहा वन था विभाग,,,, लेकिन खेत के रास्ते रिहायशी क्षेत्र गोरधा गांव में भागा बाघ,,,, मौके पर पीसीसीएफ श्री निवास राव और वाइल्डलाइफ प्रमुख सहित सीसीएफ रायपुर है मौजूद,,,, तालाब के समीप जाली बिछाकर जाली में कैद करने रखा जा रहा था नजर,,,, लेकिन मौके से बाघ निकला,,,, इधर ड्रोन से पीछा कर रहा वन विभाग…