बिजुरी बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं का आभाव…स्थानीय निकाय को मामले पर संज्ञान लेने कि है आवश्यक्ता-
बिजुरी।
कोयलांचल नगरी बिजुरी
में संचालित बस स्टैंड इन दिनों चर्चाओं मे है, कारण बस स्टैण्ड का संचालन कयी वर्ष बीत जाने बाद भी बस स्टैण्ड मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।लिहाजा यात्रा के लिए यहां पहुंचने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बस स्टैण्ड में उपस्थित यात्रियों कि मानें तो बस स्टैंड में ना तो पीने योग्य पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय कि जिससे यहां पहुंचने वाले यात्रियों को आपातकालीन स्थितियों में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिलाऐं एवं बुजुर्गों को। बावजूद इसके जिम्मेदार स्थानीय विभाग द्वारा यात्रियों को उत्पन्न हो रही परेशानियों पर निजात दिलाने में किसी भी तरह कि दिलचस्पी नही दिखायी जा रही है।
जनता पूंछ रही सवाल आखिर कब मिलेगा सुविधाओं का लाभ-
नगर क्षेत्रांतर्गत भिन्न-भिन्न वार्डों के आमनागरिकों सहित आवागमन के लिऐ निर्मित बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय में पहुंचने वाले यात्रियों कि मानें तो नगरपालिका परिषद बिजुरी में जिम्मेदारों द्वारा वार्ड जनप्रतिनिधियों के मंशाननुसार वार्डों के विभिन्न विकाश कार्यों में दिलचस्पी दिखाकर उन्हे पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबध्दता दिखायी जाती है। किन्तु लोकहित में निर्माणित बस स्टैण्ड जो कि वर्षों से मूलभूत सुविधा के अभाव में संचालित हो रहा है। उसकी सुध लेना भी स्थानीय निकाय अमला के लिए आवश्यक है एवं उसकी जिम्मेदारी । ताकि लोकहित में हो रही परेशानियों से यात्रियों को निजात मिल सके।

