पामगढ़ विधायक ने अपने जन्मदिन पर न्योता भोज कार्यक्रम का किया आयोजन , विधायक ने अपने हाथों से बच्चों को भरोसा भोजन
शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे
पामगढ़। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने अपने जन्म दिवस पर दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ आवासीय विद्यालय पामगढ़ में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें भोजन परोसा साथ ही बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया । उपस्थित बच्चों के द्वारा जन्मदिन पर प्रदत शुभकामना संदेशों को विधायक ने उत्साह से स्वीकार किया। सभी अध्यनरत विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भोजन का आनंद लिया साथ ही सभी शिक्षक शिक्षकाओं ने भी भोजन ग्रहण किया ।
इस दौरान विधायक ने कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पौष्टिक भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है। विभिन्न त्यौहारों, अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं।
राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि न्यौता भोज अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार मिल रहा है। उन्होंने कहा बच्चों के साथ आप अपना जन्मदिन मनाते है तो दोहरी खुशी मिलती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से लगन से पढाई करे जिससे जीवन में आगे बढ़ेंगे एवं माता-पिता, गांव, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी अजय दिव्य ,नीरज खूंटे, घासीराम चौहान, सिंकु टंडन, योगेश बघेल, किरण भारती, लिंकन रात्रे, पिंटू भट्ट किशोर सिंह , राजकपूर साहू , कोमल महाराज , पुरुषोत्तम राठौर संजय गंधर्व, सहित कांग्रेसीजन एवं विधायक के समर्थक सहित संस्था के दूजेराम ज्योति उपस्थित रहे।