धमलपुर में बबूल पेड पर लगाई युवक ने फांसी ,कारण अज्ञात

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। गिधौरी से बलौदाबाजार मुख्य सडक मार्ग पर ग्राम धमलपुर एवं नवापारा के बीच नरेंद्र ढाबा के सामने तीन चार खेत पास बबूल पेड पर एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर ग्रामीणों ने झुलते हुए देखा तो वहां आननफानन में घटना की जानकारी आसपास के लोगों होते ही सनसनी फैल गई और तत्काल घटना की जानकारी ग्राम के कोटवार ने गिधौरी थाने मे सुचना दिया गया। और घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बाहरी व्यक्ति होने की अशंका जताई गई लेकिन फांसी के फंदे में लटका हुआ युवक की दाहिने हाथ में गोधना से लिखा हुआ नाम गुलशन से पहचान मृतक गिधौरी निवासी गुलशन पटेल पिता स्वःविजय पटेल ,22वर्ष के रुप में शिनाख्त हुई और घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया।


तत्पश्चात परिजन गिधौरी थाने रिपोर्ट किया गया। और गिधौरी पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना स्थल रवाना हुए जिसमें युवक बबूल पेड पर पुराने काले कलर की गमछे पर फांसी के फंदे पर लटके हुए थे ।जिससे युवक की शव ऊतारकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु कसडोल भेजा गया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया गया है और इधर परिजनों का कहना. है मृतक गुलशन पटेल रात के 12 बजे घर से निकला हुआ था और 9 किलोमीटर दुरी पर ग्राम धमलपुर और नवापारा के बीच शनिवार सुबह फांसी के फंदे पर लटकते मिला.है युवक आत्महत्या किया है या हत्या हुई है कारण अज्ञात है उनका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा ।मामले की जांच गिधौरी पुलिस द्वारा की जा रही. है ।

इन्हें भी पढ़े