शांतिपूर्ण होली त्यौहार मानने को लेकर तहसीलदार और थाना प्रभारी पामगढ़ ने ली शांति समिति की बैठक

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। आने वाले होली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शुक्रवार को थाना पामगढ़ परिसर में पामगढ़ तहसीलदार बजरंग साहू एवं थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा ने शांति समिति की बैठक ली ।

जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ पामगढ़ थाना क्षेत्र के गणमान्य नगरवासी सरपंचगण सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संगठन सहित पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।

तहसीलदार व थाना प्रभारी ने वर्तमान में आचार संहिता के प्रभावशील होने की जानकारी देते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने कहा गया ।

अधिकारियों ने कहा होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है।इससे सीख लेते हुए किसी प्रकार का कहीं कोई बवाल ना हो इसका ध्यान रखना होगा ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए, उन्होंने शांति समिति के बैठक में उपस्थित एवं क्षेत्रवासियों से अपील कि है कि होली पर्व पर अगर किसी को कोई असुविधा है तो तत्काल बताएं उसका निराकरण किया जावेगा । थाना प्रभारी ने बताया कि होली पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन मुखौटे पूरी तरह से प्रतिबंध है । तीन सवारी गाड़ी चलाने पाए जाने पर साथ ही हुडदंगियों पर पुलिस नजर रखेगी और उन पर कड़ी कार्यवाही किया जावेगा।

शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत पामगढ़ के सीएमओ दीपक शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आसपास ग्राम पंचायत के सरपंच सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संगठन के लोग एवं भारी संख्या में नगरवासी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।y

इन्हें भी पढ़े