विधायक संदीप साहू और ग्रामीणों के प्रयास से ग्राम तुरतुरिया में खुलेगा पुलिस चौकी, उपपुलिस महानिरीक्षक ने एसपी को पत्र लिखकर मांगा जानकारी

(हेमंत बघेल)

कसडोल। विधानसभा कसडोल के विधायक संदीप साहू और ग्राम भिम्भोरी के ग्रामीणों के प्रयास से मातागढ़ तुरतुरिया में जल्द पुलिस चौकी खुलेगा। आपको बता दे कि बीते दिवस विधायक ने अपने पत्र क्रमांक 540/विधायक / एस. एस /२०२५, दिनांक 11/09/24 के तहत उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा को लिखे पत्र में कहा था कि विधानसभा क्षेत्र कसडोल अंतर्गत मातागढ़ तुरतुरिया प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है। जहां प्रतिदिन सैकडों श्रद्धालु माता तुरतुरिया के दर्शन करने आते है। विशेषकर छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर यहां एक बड़ा मेला लगता है।

इतनी भीड़ के कारण सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक बनी रहती है। भगदड़ जैसी घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा आसपास के ग्रामीणों को थाने के कार्यों के लिए लगभग 50 किलोमीटर दूर कसडोल थाना जाना पड़ता है। इससे उन्हें काफी असुविधा होती है। इस विषय पर प्रमुखता से विचार करते हुए मातागढ़ तुरतुरिया में पुलिस चौकी स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करेगें ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबुत और श्रद्धालुओं की सूरक्षा सुनिश्चित हो सके। इधर विधायक के प्रयास से अब बलौदाबाजार जिले सहित प्रदेश के 19 जिलों में भी एसपी और अन्य विभिन्न स्रोतों से प्राप्त प्रस्ताव के बाद पुलिस चौकी खुलेगा। इस बाबत उपपुलिस महानिरीक्षक के द्वारा 19 जिलों के पुलिस अधीक्षको को पत्र लिखकर अबिलम्ब 3 वर्षो के दौरान घटित अपराधों की संख्या और प्रतिशत वर्षवार जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। जिसके बाद तमाम स्वीकृति पुलिस चौकियां अस्तित्व में आ जायेगा।

इन्हें भी पढ़े