छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए कोषाध्यक्ष, नए सचिव ने भी संभाला पद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाल प्रभतेज सिंह भाटिया ने प्रदेश को गौरान्वित किया है। प्रभतेज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, वे आज शाम रायपुर पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में समर्थक उनका स्वागत करेंगे

CSCS के लिए बड़ी उपलब्धि 

आपको बता दें प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है। मुंबई में आयोजित BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग में उनकी नियुक्ति की पुष्टि हुई। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि यह पहली बार है जब संघ का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहा है।

तीन वर्षों तक रहेगा कार्यकाल 

पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अपना पद छोड़ दिया था। BCCI के नियमों के अनुसार, किसी भी पद के खाली होने पर 45 दिनों के भीतर नई नियुक्ति की जाती है। भाटिया ने इस पद के लिए आवेदन किया और निर्विरोध चुने गए। उनका कार्यकाल अगले तीन वर्षों तक रहेगा।

भाटिया की नियुक्ति ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट समुदाय का ध्यान खींचा है। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए CSCS के अधिकारी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

इन्हें भी पढ़े