नवयुवक मानस मण्डली गुड़ीपारा पकरिया झूलन ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मनाया प्रथम वर्षगांठ

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। विगत वर्ष आज ही के दिन 22 जनवरी को अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में अखिल ब्रम्हांड नायक, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचन्द्र जी का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था। जिसे आज जगह जगह प्रथम वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। नवयुवक मानस मण्डली गुड़ीपारा पकरिया झूलन के द्वारा भी बड़ी धूमधाम से वर्षगांठ मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में मानस गायन का आयोजन किया गया जिसमे प्रातः 9 बजे से ग्राम के सभी मानस मंडलियों के द्वारा बहुत ही सुंदर व्याख्या सहित राम भजन का गायन कर सायं 7 बजे प्रभु राम जी की आरती एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।