CG: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 8 नक्सली ढेर…भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

बस्तर : बीजापुर जिले के तोड़का-कोरचोली जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 8 नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने माओवादियों का कैंप ध्वस्त कर INSAS राइफल, 12 बोर गन और BGL लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं। मुठभेड़ के दौरान दो DRG जवानों को मामूली चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत सामान्य है।

सुरक्षाबलों को आशंका है कि कई और नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए या घायल हुए हैं, जिसके चलते इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, DRG, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

इन्हें भी पढ़े