नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि ने डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से सौजन्य मुलाकात किया

(नंदू बंजारे)

टुण्डरा। नगर पंचायत टुण्डरा में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत पर नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पार्षदो ने 22 फरवरी को नगर विकास के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर नगर पंचायत टुण्डरा के सभी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मुलाकात किया जैसे पिछले 10 सालों से नगर के जर्जर हाईस्कूल भवन को नवीन भवन बनाने के साथ ही उपस्वास्थ केंद्र को उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के साथ ही नगर के खराब सड़क को चौड़ी करण करने के साथ साथ नगर पंचायत टुण्डरा के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के संबंध विस्तार से चर्चा किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप जिला मंत्री रामप्रसाद साहू , भाजपा मंडल प्रभारी एमएल वर्मा , मंडल महामंत्री संतराम पटेल , किसान मोर्चा अध्यक्ष साधराम प्रजापति पूर्व महामंत्री अशोक साहू , मनमोहन साहू , नगर पंचायत टुण्डरा के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष छतराम साहू , पार्षदगण राजकुमारी साहू , प्रमिला साहू, राजकुमारी साहू , नागेश देवांगन, पूरन साहू , महेंद्र बारले, प्रभादेवी बंजारे , सत्यनारायण नंदू पटेल , संजय देवांगन ,लक्ष्मी बाई केवट , रमेश कुमार धीवर ,गायत्री पटेल, सहित भाजपा कार्यकर्ता , युधिष्ठिर बंजारे , अवध बघेल, हेमलाल बंजारे,दीलू सोनी, परमेश्वर पटेल अमृत साहू ,प्रदीप साहू , गोटी लाल केवट , गोलू साहू ने सौजन्य भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इन्हें भी पढ़े