ग्रासिम विहार रावन ग्राम में पांच गायों की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

(मिथलेश वर्मा)
सुहेला। ग्रासिम विहार ग्राम रावन में स्थित रावन झीपन लाइमस्टोन माइंस यूनिट, रावन सीमेंट वर्क गेट के सामने पांच गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने इस घटना को अत्यधिक दुखद बताया और इसे लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है, बल्कि लगभग 5 से 6 महीने पहले इसी स्थान पर 6 से 7 गायों की भी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की उचित जांच की जाए और गायों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह घटना क्षेत्र में गंभीर चिंता का विषय बन गई है और ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच रावन के अमर सिंह नेताम ने फोन से बताया की घटना शाम को हुआ होगा जिसकी जानकारी सुबह पता चला , क्या खाया है घटना कुछ नहीं कह सकते कैसे हुआ है lतहसीलदार आए थे, डॉक्टर लोग भी थे , प्लांट वाले लोग भी आए थे सिक्योरिटी वाले थे, जनपद, गांव वाले लोग थेl डॉक्टर लोग बता पाएंगे की घटना किस कारण से हुई , उनके कोई मालिक नहीं आए लावारिस है बताया गया , देखेंगे उसके बारे में इधर-उधर कुछ तो नहीं मिला है किस कारण से घटना घटी है पानी भी नहीं है वहां पर बाड़ी में भी कोई अभी दवाई छिड़काव भी नहीं किया है पता नहीं कैसे हुआ, घटना माइंस गेट के सामने हुआ है रोड के इस पार जिसमें एक गाय थी और पांच बैल थे l वहीं पर गड्ढा करके नमक चुना डालकर उनको दबाया गया यह घटना दोबारा घटी है5 से 6 महीना पहले वहां इसी स्थान पर और वैसे ही घटना घटी थी जिसमें चार से पांच गायों की मृत्यु हुई थी l हम चाहते हैं कि गांव वाले अपने गायों, मवेशियों को घर में सुरक्षित रखें l
पशु चिकित्सक सहायक संलग्य सीमगा के पवन कुमार कुर्रे मैं फोन से बताया की एफ आई आर तो कुछ किए नहीं संदेह है कोई प्वाइजनिंग टाइप का रहा है हो सकता है कोई जहरीला पौधा खा लिया हो अभी के सीजन में ऐसे हो जाते हैं एग्रीकल्चर वाले लोग दवाई वगैरा छिड़काव करके बन कचरा फेके रहते हैं हो सकता है खा लिए होंगे और भी बहुत कुछ हो सकता है एग्जिट कह पाना मुश्किल है मृत्यु का कारण पीएम करते सैंपल भेजते तो पता चल जाता, किसी ने कुछ किया हो ऐसा डाउट नहीं लगा एक गाय है चार बैल सभी तीन से चार साल उम्र के थे सभी लगभग लावारिस थे l एफ आई आर करेंगे तो कोई औचित्य निकलेगा क्योंकि हमें भी नहीं पता है क्या चीज है क्या करते हैं की सभी कंटेंट को सैंपलिंग करते हैं फिर उसे पुलिस वाले के सुपुर्द करते हैं बिना एफ आई आर किए जाने का कोई सेंस नहीं होता, और करेंगे भी तो, अगर मान लो पॉइजनिंग होने पर भी किसी का कोई फायदा नहीं होने वाला है कारण गवर्नमेंट के तरफ से ऐसा कोई प्रावधान कुछ है ही नहीं l
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट एच आर के एचओडी संजीव मिश्रा ने फोन से बताया घटना जो घटी है वह हमारा एरिया नहीं है ऐसा पहचान के लिए बोला जा रहा है वह तो रोड के उस तरफ है प्लांट का कोई लेना देना नहीं है l
क्षेत्र के गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल वर्मा ने फोन से बताया कि घटना की उच्च स्तर पर जांच होना चाहिए तथा दोषियों पर अतिशीघ्र कार्रवाई होनी चाहिएl गौ माता की रक्षा के लिए सबको सहयोग करना चाहिए l
एसडीएम सिमगा का अंशुल वर्मा ने फोन से बताया कि उसका एग्जैक्ट तो नहीं जानकारी डेथ का कारण क्या है, यह पता है कि एक्सीडेंटल डेथ नहीं है, पॉइजनिंग है इसकी जानकारी नहीं है l ऐसा तो हमको कुछ पता नहीं चला है प्वाइजनिंग का कारण l