करंट की चपेट में आने से दो भाईयों की मौत,गांव में पसरा मातम..जाने कैसे हुई घटना

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के ग्राम कसियारा में दो भाईयों की करंट की चपेट ने आने से मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 9 बजे की जब दोनों भाई पीएम आवास निर्माण का कार्य रहें थे।
पूरी घटना लवन थाना क्षेत्र के ग्राम कसियारा का है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमनाथ पटेल(26) व तुकाराम पटेल(42) अपने ही घर का पीएम आवास निर्माण कर रहें थे तभी 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन फानन में दोनों भाइयों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। दोनों भाइयों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है।
मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों ने शासन से मुआवजे की मांग की है।