किड्स एक्सप्रेस स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव: नाटक के माध्यम से छोटे बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

(देवेश साहू)

BALODA BAZAR। शहर के किड्स एक्सप्रेस स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम जिला ऑडिटोरियम (District Auditorium) सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, संगीत, और नाटक शामिल थे।

LKG के छात्रों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के थीम पर संदेशप्रद नाटक की प्रस्तुति दी। इसके अलावा स्कूल की अन्य छात्रों द्वारा भी अलग–अलग तरह के रंगारंग नित्य, संगीत व नाटक में अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रों के इस प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित जानो का मन मोह लिया।

18 वर्षों से संचालित है स्कूल

आपको बता दे कि बीते 18 वर्षों से किड्स एक्सप्रेस स्कूल शहर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और देखभाल प्रदान करते रहा है। कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने भी स्कूल की खूब सराहना की।इस वार्षिक उत्सव समारोह ने एक बार फिर स्कूल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया कि वह बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा और देखभाल प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

स्कूल प्रशासन ने किया आभार व्यक्त 

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य रोशनी शालीन शुक्ला (Principal Roshni Shaleen Shukla) ने वार्षिकोत्सव ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। स्कूल प्रशासन ने इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों, कलेक्टर सर, और जिला ऑडिटोरियम के कार्यकरिणी समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़े