बलौदाबाजार बिग ब्रेकिंग: दुकान में आग लगने से युवक जिंदा जला, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार में सनसनीखेज हादसा

(भानु प्रताप साहू)
BALODA BAZAR । जिले में दिल दहला देने वाली घटना,,दुकान में आग लगने से युवक जिंदा जला, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार में सनसनीखेज हादसा (Sensational accident in village Gatapar),, 32 वर्षीय युवक नरेंद्र उर्फ राजा घृतलहरें की दुकान में जलकर दर्दनाक मौत,, सूत्रों की मानें तो पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव में था युवक,आग लगने की असली वजह क्या? आत्महत्या या साजिश? पुलिस और FSL टीम कर रही है जांच….