76 वर्षीय दिव्यांग मतदाता को तहसीलदार एवं जनपद सीईओ ने कराया मतदान, स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया

(मानस साहू)

कसडोल। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों से होम वोटिंग (Home Voting) की नई पहल की गई है।

लोकतंत्र के पर्व में आज से दोनों लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के लिए चिन्हांकित बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के घरों में मतदान दल ने पहुंचकर मतदान करवाया। दोनों लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र के चिन्हांकित 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया। मतदान दल के घर में पहुंचते ही घरवाले और मतदाताओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल चौहान के मार्गदर्शन में जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हांकित 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगजन होम वोटिंग कर रहे है, आपको बता दे कि विकासखंड कसडोल के ग्राम सर्वा के विशेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र 76 वर्ष दिव्यांग मतदाता के घर में जाकर मतदान करवाया एवं स्मृति चिन्ह जनपद पंचायत कसडोल के सीईओ हिमांशु वर्मा एवं तहसीलदार कसडोल विवेक पटेल द्वारा प्रदाय किया गया। इस अवसर पर परिवारजनों में खुशी का माहौल रहा।

इन्हें भी पढ़े