छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ के स्थानीय कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Chhatisgarh Gyan Jyoti Higher Secondary School) एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़(Karmaphal Public School Pamgarh)के स्थानीय कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित (Annual Exam Result Declared) किया गया।
इस अवसर पर शकुंतला बनर्जी (अध्यक्ष ), उषा दिब्य (सचिव ),नमिता जीत राय (कोषाध्यक्ष ), कमल जीत राय (संचालक सदस्य), डॉ मनोज पाण्डेय (महाविद्यालय प्राचार्य ), दिलीप कुमार सुमन (विद्यालय प्राचार्य ), रम्भा मनहर (प्राधन पाठक केपीएस), शिक्षक /शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अध्यक्ष महोदया ने रिबन काटकर परीक्षा परिणाम जारी किये। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को अंकसूची वितरण किया गया।
छ.ग. ज्ञान ज्योति स्कूल में कक्षा *KG I* से युग बनर्जी 99% , एंजलो सोनी 98%, प्राची 96%, *KG II* से हर्षित 99%, प्रिंस निराला 97%, प्रभास 94%, *1ली* से अंकित 98%, मार्षी 96%, दक्ष 94%, *2री* से आरूही 98%, दिपक नट 96%, आशीष खुटे 93%, *3री* से नेहा कुर्रे 99%, काब्या पाटले 96%, कुंजन 95%, *4थी* से योग्यता बनर्जी 99%, देविका पटेल 97%, साहिल 95%, *5वीं* से जयकांत रात्रे 99%, अपेक्षा 96%, उर्वशी कुर्रे 94% , *6वी* से रिया दिव्य 97%, आयुष खुटे 96%, आयुष सोनी 95%, *7वीं* से अखिल पटेल 96%, आदित्य 95% , बिंदिया निषाद 94%, *8वी* से दिब्यांका 99%, दिप्ति पटेल 97%, सुहाशी 96%, *9वी* से रूबी भारद्वाज 98%, दीक्षा सिंह 97%, रितिका कुरासी 96% एवं *11वीं* से रेणु वर्मा 97%, कल्पना सिंह 95%, बबली कश्यप 93% ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कर्मफल पब्लिक स्कूल में कक्षा *KG I* से वंदना राय 98% , श्रृजा टण्डन 97%, ऐश्वर्या रात्रे 96%, *KG II* से अनिशा 100%, साक्षी खुटे 98.58%, सलिना लहरे 98%, *1ली* से प्रांजल अनंत 97%, पूर्वी बंजारे 92%, खूशी भारद्वाज 89%, *2री* से लावी भार्गव 97%, यश जांगडे 94%, आईशा 92%, *3री* से रूद्र जांगडे 88%, श्रेष्ठा अनंत 80%, *4थी* से अहाना बंजारे 95%, पल्लवी 89%, हर्षवर्धन कौशिक 84%, *5वी* से चेल्सी जीत राय 94%, अंकिता कुर्रे 89%, जान्हवी ज्वाला 87%, *6वी* से रिया महिपाल 97%, आयुषी बंजारे 96%, लाईमेन 95%, *7वी* से मंयक अनंत 97%, आर्यन कुर्रे 92% ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
संस्था परिवार द्वारा सभी पालकों, प्राचार्य,प्रधानपाठक, शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्यारे-प्यारे बच्चों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये गए।