खड़े ट्रक में घुसा मोटरसाइकिल, ट्रक में लगी आग, बाइक चालक गंभीर

(मानस साहू)

बलौदाबाजार। जिले के सिमगा थाना (Simga Police Station) क्षेत्र के नेशनल हाईवे (National Highway) में चंदेरी के पास एक ट्रक और बाइक में भिडंत (Collision between truck and bike)होने से ट्रक में आग लग गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर (Serious)रूप से घायल हो गया वही घटना के बाद से ट्रक चालक फरार (Ruck Driver Absconding) है पुलिस ट्रक में लगी आग को बुझाने दमकल वाहन (Fire Engine) घटना स्थल पहुंच चुकी है।

शादी में शामिल होने रायपुर से जांजगीर जा रहा था युवक

वही घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार आशुतोष साहू पिता सोमेश्वर 35 साल गुडियारी रायपुर निवासी बाइक से शादी में शामिल होने जांजगीर जा रहा था।

देखिए वीडियो 

तभी चंदेरी पुलिया के पास पीछे से ट्रक में बाइक सवार जा घुसा जिससे बाइक ट्रक की चपेट आते ही आग लग गया और बाइक की आग ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ट्रक में फैल गई।

बाइक चालक गंभीर अस्पताल में उपचार जारी

वही हादसे में घायल बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका दोनो हाथ और पैर में बुरी तरह से चोट लगा है। वही घटना के सूचना के बाद ट्रक में आग बुझाने गए दमकल वाहन जो ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया है। वही सिमगा टी आई गोपाल ध्रुव ने बताया कि बाइक और ट्रक के भिडंत के बाद ट्रक में आग लग गई घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है वही बाइक चालक युवक घायल है जिसका उपचार जारी है ।

इन्हें भी पढ़े