भाजपा स्थापना दिवस एवं डॉ. अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर लुड़ेग तमता मंडल में बैठक आयोजित

(बबलू तिवारी)
JASPUR । लुड़ेग (तमता मंडल), 4 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की जयंती के साथ-साथ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लुड़ेग तमता मंडल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल सहित भाजपा के विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सालिक साय ने कहा कि भाजपा की विचारधारा जनसेवा पर आधारित है और सेवा पखवाड़ा इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी करें और बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाएँ।
मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि स्थापना दिवस पर विशेष अभियान तथा सामाजिक सेवा गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। बैठक उत्साहपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।