कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन: सुमनलता यादव

कोसला मे हुआ स्वीप कार्यक्रम
कोसला मे हुआ स्वीप कार्यक्रम

पंकज कुर्रे/संवाददाता


पामगढ़। पामगढ़ एसडीएम आर.के. तम्बोली के निर्देशन व विद्यालय के प्राचार्य बी.पी.एस. बंजारे के आदेशानुसार जिला सँगठन आयुक्त गाइड जांजगीर-चाम्पा सुमन लता यादव के मार्गदर्शन में शा.हा.से. स्कूल कोसला पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा के छात्र छात्राओं द्वारा स्वीप कार्यक्रम किया गया ।


भारत निर्वाचन आयोग समस्त निर्वाचनों में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए दृढ़ संकल्पित है । इस भागीदारी को सुनिश्चित करने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन हेतु हाई हायर सेकंडरी स्कूल में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में आज हायर सेकंडरी स्कूल कोसला में भी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कोसा- कासा कंचन वोट करेगा जन जन आदि नारे लगाते हुए जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।


इस कार्यक्रम में विद्यालय के सीमा वानी, शैलेश रवानी,धनंजय दिनकर,प्रहलाद दिव्य,लक्ष्मण प्रसाद यादव शैलेन्द्र श्रीवास, बी के टण्डन, ज्योति दुबे, केशरी किरण ,तुषार साहू आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


इन्हें भी पढ़े