संकुल पलारी अंतर्गत -शाला स्तरीय विदाई सहसम्मान कार्यक्रम सम्पन्न

(नीलकमल आज़ाद)

PALARI । शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला पलारी, संकुल पलारी मे शाला स्तरीय विदाई सहसम्मान कार्यक्रम शाला प्रांगण मे आयोजित किया गया!
सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया!
तत्पश्चात शाला परिवार के शिक्षक कर्मचारी द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार गुलाल लगाकर स्वागत किया, कार्यक्रम का उदबोधन संकुल समन्वयक चन्द्र भूषण सिंह ध्रुव द्वारा अभिनन्दन पत्र का वाचन करते हुये कहा कि आज हम सब अपने प्रिय प्रधानपाठक सोनवानी सर जी से विदा ले रहे हैं हम सब उनके प्रति गहरा सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं, उन्होंने हमें ना केवल ज्ञान दिया बल्कि हमें जीवन के महत्त्वपूर्ण पाठ भी सिखाये,हमेशा हमारे लिए एक मार्गदर्शक और प्रेरणा श्रोत रहे हैं, हमे सिखाया कि कैसे कठिनाइयो का सामना करना कैसे एक दूसरे का समर्थन करना हैं और कैसे सपनो को साकार करना हैं

उन्होंने यह भी सिखाया हैं कि जीवन मे हमेशा सीखने कि भावना होनी चाहिए! अध्यक्षता कर रहे जे. एल. जोशी (J.L. Joshi presiding) द्वारा सेवानिवृत सोनवानी जी को एक आदर्श शिक्षक बताया उन्होंने 42 वर्ष कि सेवाकाल मे वे हमेशा विद्यालय के लिए समर्पित रहे, शिक्षा के क्षेत्र मे अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर दिये कार्यो को निश्चित समय सीमा मे पूर्ण करते थे, शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रधानपाठक के रूप मे जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा सत्र 2021 मे सम्मान प्रदाय किया गया आपने जिला, ब्लॉक, संकुल एवं शाला का नाम रोशन किया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को शाला परिवार द्वारा शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान करते हुये विदाई दी!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सेवानिवृत्त प्रधानपाठक संतराम सोनवानी,(Principal Santram Sonwani,) अध्यक्षता जे. एल. जोशी बी. आर. सी. विशिष्ट अतिथि लेखु राम वर्मा पार्षद वार्ड 01 पलारी, ताजेन्द्र कन्नौजे पूर्व पार्षद,सभापति नगर पंचायत पलारी,मंजू लता पाढ़ी अध्यक्ष शाला विकास समिति, मुंगे लाल टंडन उपाध्यक्ष, सदस्य टिकेश्वरी वर्मा, मानकी धीवर, सरिता सोनवानी, सहित संस्था के शिक्षकगण चन्द्रशेखर यादव, नंदनी वर्मा, प्रेमनारायण देवांगन, संतोष कुमार श्रेर्य, चन्द्रभूषण सिंह ध्रुव संकुल समन्वयक,सरोजनी सोनी भृत्य,महेंद्र वर्मा सफाई कर्मचारी,महेश्वर प्रसाद कन्नौजे कंप्यूटर आपरेटर, प्रदेश शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक महोबे, (Block President Abhishek Mahobe,) उपाध्यक्ष प्रकाश सेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेमनारायण देवांगन एवं आभार प्रकट वरिष्ठ शिक्षक चन्दशेखर यादव द्वारा किया!

इन्हें भी पढ़े