पत्थलगांव में परशुराम जयंती को लेकर विप्र समाज में उत्साह, भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON : नगर में परशुराम जयंती को लेकर विप्र समाज में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर भंडारा और विविध सांस्कृतिक आयोजनों में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता रही।

विप्र महिला समिति ने भगवान परशुराम जी  (Lord Parshuram Ji) के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर समिति की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आयोजन को विशेष बना दिया।शाम को एक विशाल शोभायात्रा निकाली (A huge procession was taken out) जाएगी। आयोजन की तैयारियों में परशुराम आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा के साथ अंकित शर्मा,  (Ankit Sharma with President Sachin Sharma,) सौरभ त्रिपाठी, आकाश शर्मा, बीरेंद्र तिवारी, कुंदन शर्मा, अतुल त्रिपाठी, हिमांशु शर्मा, आदि मिश्रा, योगेश शर्मा, अनिकेत शर्मा, लक्की शर्मा, भास्कर शर्मा, अविनाश शर्मा, विवेक दुबे एवं अन्य युवा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

पूरे आयोजन की देखरेख सर्व ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष गणेश शर्मा की अगुवाई में शेखर त्रिपाठी, रमेश शर्मा, विजय त्रिपाठी, ज्ञान शर्मा, नर्सिंग शर्मा, माधव शर्मा, श्याम शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, राजा शर्मा और मनोज तिवारी कर रहे हैं।

बुधवार को सत्यनारायण मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान सम्पन्न होगा। इसके उपरांत समाज द्वारा एक भव्य रैली निकाली जाएगी, और रात्रि को प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा।नगर में इस आयोजन को लेकर उत्सव का माहौल है और समाजिक एकता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है।