परशुराम जयंती पर पामगढ़ में निकली गई भव्य शोभायात्रा, क्षेत्रीय विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण हुए शामिल

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH । भगवान परशुराम जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को पामगढ़ में ‘सर्व ब्राह्मण संगठन पामगढ़ क्षेत्र’ द्वारा चंडी पारा श्रीराम मंदिर (SHRIRAM MANDIR) से लेकर तहसील कार्यालय तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रैली का समापन विद्या निकेतन स्कूल में जाकर हुआ, जहां विप्र समाज के लोगों द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्रों के साथ भगवान परशुराम (Lord Parshuram ji) जी की महाआरती की गई।

क्षेत्रीय विधायक हुईं शामिल…


इस शोभायात्रा में पामगढ़ विधानसभा के विधायक शेषराज हरबंस (Pamgarh Assembly MLA Sheshraj Harbans in the procession) भी शामिल हुईं, और उन्होंने मंच पर संबोधित करते हुए इस भव्य शोभायात्रा के सफल आयोजन पर संगठन के लोगों को बधाईयां भी दीं।

संगठन के लोगों द्वारा विधायक शेषराज हरबंस को श्रीफल, गमछा व भगवान परशुरामजी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा यात्रा के दौरान पामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े व नगर पंचायत की अध्यक्ष गौरी छोटू जांगड़े समेत, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नेता गण शामिल रहे।

वरिष्ठ विप्र जन एवं भगवताचार्यों का किया गया सम्मान…

संगठन द्वारा 30 से अधिक भगवताचार्यों को श्रीफल, गमछा व भगवान परशुराम जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों को भी इसी तरह से सम्मानित किया गया।

रास्ते में श्रद्धालु ने पिलाया ठंडा..

शोभायात्रा के दौरान रास्ते में व्यापारीयों द्वारा जगह जगह सभी को पेयजल, कोलड्रिंक जैसे पदार्थ लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई थी।

सभी का जताया गया आभार…

इस शोभायात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए ‘सर्व ब्राह्मण संगठन पामगढ़ क्षेत्र’ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाण्डेय  (President Narendra Kumar Pandey) ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है, उन्होंने कहा कि ‘कार्यक्रम में क्षेत्र के विप्र समाज के वे सभी लोग जिन्होंने तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया, स्थानीय विधायक एवं जन प्रतिनिधि नेता गण, सभी वर्ग समाज के लोग जिन्होंने शोभायात्रा में हमें शामिल हुए एवं अपना सहयोग प्रदान किए, प्रेस, मिडिया के बन्धु जिन्होंने इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार में हमारा सहयोग किया, और हमारे पामगढ़ थाने के पुलिस प्रशासन का धन्यवाद जिन्होंने शौभायात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में पूरा सहयोग किया, इस सफल आयोजन पर उन्होंने संगठन के लोगों के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।

कार्यक्रम समापन के पश्चात मौजूद सभी लोगों के लिए ने भंडारे में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।


इन्हें भी पढ़े