सामाजिक समरसता बिगाड़ने के कारण रूप नारायण एक्का के खिलाफ हुआ, मामला पंजीबद्ध 

 (बबलू तिवारी)

 JASPUR / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.05.25 को प्रार्थी दीपक मिश्रा उम्र 54 वर्ष निवासी शंकर नगर कुनकुरी, अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज कुनकुरी (President All Brahmin Society, Kunkuri) के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रूपनारायण एक्का के द्वारा सोशल मीडिया में दिनांक 13.04.25 को ब्राह्मणों को अपमानित करने एवं उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है व पोस्ट को शेयर किया गया है, उक्त पोस्ट से हिंदू समाज व ब्राह्मण समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है एवं सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज अपमानित महसूस कर रहा है।

रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में रूपनारायण एक्का (Roopnarayan Ekka) के विरुद्ध बी एन एस की धारा 299,353(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।


रूपनारायण एक्का के विरुद्ध इसके पूर्व भी चार मामले पंजीबद्ध हैं,।

दिनांक 30.04.25 को रूपनारायण एक्का के द्वारा थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम त्रिशोढ में भड़काऊ भाषण व शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में बी एन एस की धारा 121(1),132, 221व 223 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।