ग्राम देवरीकला में समाधान शिविर का हुआ आयोजन, 5 हितग्राहियों को मिला आयुष्मान कार्ड

(रौनक साहू)

कसडोल। सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर कसडोल विकासखंड अन्तर्गत देवरीकला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। साथ ही 2 क्षय मरीजों को निश्चय पोषण आहार दिया गया। शिविर में जनरल ओपीडी 176, 75 बीपी, 75 शुगर,15 हीमोग्लोबिन, 20 सिकलीन जांच, 100 लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया गया। इसके अलावा 2 लोगों का बलगम जाँच, 4 आखों के समस्या वाले मरीज, 3 कान नाक गला से संबंधित मरीजों का जांच एवं उपचार शिविर में किया गया।

देवरीकला अंतर्गत 10 ग्रामों के 10 मांग स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए थे जिसके निराकरण के बारे मे उपस्थित ग्रामीणों को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर अजगल्ले के द्वारा बताया गया। शिविर के पश्चात आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवरीकला का लोकार्पण जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुम पैकरा के करकमलो से संपन्न किया गया। साथ में जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता वैष्णव, जनपद सदस्य लीजा सिद्धांत मिश्रा, सरपंच बालेश्वर वैष्णव पैकरा, डिप्टी कलेक्टर रजनी छडीमली, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी कसडोल आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवरीकला के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।

इन्हें भी पढ़े