ग्लोबल सहकार के कार्य से स्थानीय लोगों को मिला रोजगारट्रासपोर्ट का भी बढ़ा कारोबार

पिछले कुछ वर्षों से आदिवासी अंचल शहडोल में रेत का कारोबार इस हद तक बदनाम हो गया है कि इस कारोबार में संलग्न हर आदमी बेईमान नजर आने लगा है। यह बात अलग है कि इस मिथक को ‘वर्तमान में रेत कारोबार कर रही कंपनी सहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी ने तोड़ा है। कंपनी द्वारा इस क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार में लगाया है कई ट्रकों आदि के संचालन से ट्रक व्यवसाय में काफी इजाफा हुआ है।

शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में रोजगार को गति प्रदान करने में सहकार ग्लोबल लिमिटेट कंपनी का अहम योगदान है। कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक सहकार ग्लोवल कम्पनी का उद्देश्य सिर्फ व्यापार ही नही है।

वैध रूप से कार्य कर रही कम्पनी के शहडोल जिले में आने से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

कम्पनी ने अपने अब तक के कार्यकाल मे यह संदेश उन लोगो को दिया है कि जो खनिज संपदा का दोहन कर अवैध रूप से धन अर्जित करते है।

ऐसे अवैध कारोबार के चलते कंपनी को बदनामी भी झेलनी पड़ रही है। ऐसे उन तमाम अवैध कारोबार में संलग्न लोगों के कारण रेत का कारोबार बदनाम भी होता रहा, लेकिन जब से रेत का कार्य कम्पनी ने लिया है तब से लागतार पूरे नियमों का पालन करते हुऐ एक उदहारण

उन लोगो के लिए बन गई है जो सिर्फ इस कारोबार से अवैध रूप से काली कमाई कर रहे थे। उन्हें भी एक नसीहत देने का कार्य किया है। पीएम आवास निर्माण में भी सहकार ग्लोबल सहयोगी कंपनी द्वारा पीएम आवास के हितग्राहियों को सस्ते दर पर रेत उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया। वही कई गरीब परिवारो को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सहकार ग्लोवल कंपनी ने जिले में रेत के इस कारोबार को एक नई राह दिखाई है। जो लोग अब तक इस कार्य मे मनमानी कर रहे थे। उन में कई लोगो को वैध रूप से सरकार के नियमों के तहत इस
कार्य से जोड़ा है।

ट्रक व्यवसाय को मिली गति

ट्रक व्यवसाय में संलग्न लोगों का
कहना है कि सहकार ग्लोबल कंपनी द्वारा वाहन चालकों तथा वाहन मालिकों को भी रोजगार दिया जा रहा है। कई वाहन मालिक वाहनों की मासिक किस्त समय पर जमा नही करा पा रहे थे। अब वो समय से पहले ही किस्त की राशि जमा कर रहे।

सामाजिक सरोकार से भी किये जुडे़ कार्य

सहकार ग्लोवल कम्पनी ने इस

आदिवादी बाहुल्य जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ कर एक सामाजिक सरोकार का कार्य तो किया ही है और उन्हें बढ़ते नशे की लत से भी दूर रखने का प्रयास किया है।

इन्हें भी पढ़े