वनांचल के महकम एव सोनाखान के बीच पुल जर्जर 

मदन खाण्डेकर

दोनो तरफ से स्टापर लगाकर सडक को बंद किया 

सोनाखान ब्लाक होने के बावजूद अधिकारी का ध्यान नही

मदन खाण्डेकर

गिधौरी। गिरौदपुरी से महकम होते हुए सोनाखान ब्लाक जाने वाली वनांचल के सडक मार्ग पर विगत दो माह पुर्व से पुल जर्जर हो टुट जाने से जहां आने जाने राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है और सोनाखान नये ब्लाक बनने के बाद वहां की हालत पर सुधार कार्य नही होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है गस मार्ग से रोजना राहगीर ,ग्रामीण ,तथा अधिकारी कर्मचारियों का आना जाना लगा रहता है किंतु विभाग की नजर इन पर नही पड रहा है ।महकम से सोनाखान जाने के लिए बस्ती रोड से गुजर कर जाना पडता है ।इस जर्जर पुल टुट जाने लोगों को बहुत ही परेशानी हो रही ।लेकिन विभाग द्वारा सोनाखान एवं गिरौदपुरी में कार्यक्रम होने रहता है तो विभाग द्वारा आननफानन में सडक की मलहम पट्टी लगा दिया जाता है और दो चार दिनो में उखडऩे लग जाता है।महकम सोनाखान पहुंच मार्ग पर दोनो तरफ से स्टापर लगाकर बंद कर दिया गया है।गिधौरी से 30 किलोमीटर की दुरी पर शहीद वीरनारायण सिंह का जन्म भूमि ए वनांचल क्षेत्र मे जर्जर सडकेंही दिखाई देती हैशहीद ग्राम में प्रतिवर्ष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री आते है इन पर ग्रामीण हमेशा से ही सडक की मांग करते है।

इन्हें भी पढ़े