लगातार आठ दिनों से जारी है नवधा रामायण, सुनने के लिए उमड़ रही है भीड़।
(राकेश चंद्रा)
बिजुरी। गर के प्रसिद्ध देवी स्थल भवनिहा मंदिर प्रांगण में लगातार 08 दिनों से नवधा रामायण का आयोजन जारी है।
जहां प्रत्येक दिवस कथा वाचक द्वारा भगवान श्रीराम के अलग-अलग बाल लीलाओं सहित जीवन चरित्र, संस्कार आदी विषयों पर गीत संगीत एवं कथा वाचन के माध्यम से वर्णन किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों कि संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र को ध्यानपूर्वक सुनकर स्वजीवन में आत्मसार करने कि प्रेरणा पा रहे हैं।