गिधौरी में वारी एनर्जीज सोलर दुकान शुभारंभ 

 श्री श्री 108 गोपाल दास हुए शामिल

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। प्रधानमंत्री सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब घरो में सौर ऊर्जा की रोशनी लोगों सब्सिडी मिलने के लिए ग्राम गिधौरी में रीतेश ट्रेडर्स में वारी एनर्जीज सोलर दुकान का सर्व प्रथम गोपाल दास महाराज जी के द्वारा फीता काटकर सोलर सिस्टम वारी एनर्जीज कंपनी का शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात महाराज जी के द्वारा बुद्धि के ज्ञाता प्रथम पूज्य गणेश जी भगवान की मूर्ति की पूजा अर्चना किएऔर रितेश ट्रेडर्स के पूरे परिवार महाराज जी को माला बनाकर विधि विधान से गुरु की आरती गाकर उनकी पूजा किए।तथा वारी एनर्जीज कंपनी के स्टेट हेड प्रसन्ना चंद्राकर एवं असिस्टेंट मैनेजर जतेन चावला ने अपनी कंपनी वारी के बारे में समस्त जानकारी प्रदान किया।

बिजली बिल की बोझ से राहत,वारी एनर्जीज क़ो मिल रहा बढ़ावा

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब घरों में सौर ऊर्जा की रोशनी जगमगायेंगे। योजना के तहत सब्सिडी मिलने से लोग इस योजना सोलर पैनल लगवाने में दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके साथ ही घर के बिजली बिल से राहत मिल रही है। इस योजना के जरिए जिन्होंने सोलर पैनल लगवाया उन्हें बिजली बिल की चिंता से न केवल मुक्ति मिली है बल्कि वे वारी एनर्जी को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।इस बीच फर्म के संचालक सौरव सुल्तानिया,मनीष अग्रवाल, गिधौरी बिजली विभाग जेई साहब ,टेकेदार दिलहरण साहु ,निरंजन अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल ,स्वयं अग्रवाल,नटवर अग्रवाल,साथ ही साथ ,नरेंद्र केसरवानी,रमेश अग्रवाल, बिल्लू अग्रवाल, विवेक शर्मा,अंकुर गोयल,अंकुश अग्रवाल कुनाल शर्मा एवं गिधौरी -शिवरीनारायण के ग्रामीणजन मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े